उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरैया को बचाने के लिए जयराम आश्रम की विशेष पहल, यहां सुनाई देने लगी चहचहाहट - Rishikesh Jairam Ashram Trust

कुछ दशक पहले घर के आंगन में फुदकने वाली गौरैया अब मानवीय गलतियों के कारण विलुप्त होने की कगार पर है. इसका मुख्य कारण प्रदूषण और नई कॉलोनियों, कटते पेड़ों और फसलों में कीटनाशकों के छिड़काव हैं. वहीं गौरैया बचाने को लेकर जयराम आश्रम ट्रस्ट के द्वारा विशेष पहल की गई है. आश्रम की पहल की वजह से आश्रम में गौरैया की चहचहाहट भी सुनने को मिलने लगी है.

Rishikesh
ऋषिकेश जयराम आश्रम

By

Published : Apr 1, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 11:49 AM IST

ऋषिकेश:बढ़ते प्रदूषण और पेड़ों के लगातार कटान की वजह से आज छोटी सी प्यारी सी दिखने वाली गौरैया विलुप्ति की कगार पर है. गौरैया बचाने को लेकर जयराम आश्रम ट्रस्ट के द्वारा विशेष पहल की गई है. आश्रम की पहल की वजह से आश्रम में गौरैया की चहचहाहट भी सुनने को मिलने लगी है.

कभी आंगन की चिड़िया कही जाने वाली गौरैया तड़के से ही अपनी कलरव से लोगों की नींद खोल देती थी. लेकिन प्रदूषण और आधुनिकता ने बेहद प्यारी लगने वाली गौरैया को आज विलुप्त होने के कगार पर पहुंचा दिया है. इसके संरक्षण की ओर से जहां पर्यावरण के संरक्षण का दम भरती सामाजिक संस्थाएं खामोश हैं, वहीं केंद्र व प्रदेश सरकारें भी अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रही हैं.

गौरैया को बचाने के लिए जयराम आश्रम की विशेष पहल.

पढ़ें-कोटद्वार के दिनेश की मेहनत रंग लाई, चहकने लगी गौरैया

कुछ सामाजिक संस्थाएं लगातार गौरैया को बचाने को लेकर अलग-अलग तरह के प्रयोग करती नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश स्थित जयराम आश्रम ट्रस्ट के द्वारा गौरैया बचाने को लेकर आश्रम के कमरों के बाहर लकड़ी के बेहद ही खूबसूरत घोंसले लगाए गए हैं. इन घोंसलों में प्रतिदिन आश्रम प्रबंधन के द्वारा गौरैया के लिए दाना डाला जाता है. आज आलम यह हो गया है कि आश्रम के भीतर बड़ी संख्या में गौरैया ने अपना आशियाना बना लिया है. आश्रम के भीतर गौरैया की चहचहाहट सुनने को मिलने लगी है.

जयराम आश्रम प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा ने बताया कि जयराम आश्रम के भीतर 31 कमरों के बाहर गौरैया के रहने के लिए घोंसले बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी घोसलों में अब गौरैया रहने लगी हैं. प्रदीप शर्मा ने बताया कि पहले अक्सर घर के आंगन में सुंदर और प्यारी सी दिखने वाली गौरैया खेलते हुए नजर आती थी. लेकिन लगातार पेड़ों के कटान और बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब गौरैया देखने को नहीं मिलती है. यही कारण है कि आश्रम के द्वारा गौरैया बचाने को लेकर यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 1, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details