उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुख्यात वाल्मीकी केस: पौड़ी जेल प्रशासन के खिलाफ जांच के आदेश, IG जेल ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट - उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स

उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकी गैंग का पर्दाफाश किया था. नरेंद्र वाल्मीकी पौड़ी जेल में बंद है और वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा है. इसी मामले में जेल आईजी ने पौड़ी जेल प्रशासन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

पौड़ी जेल
पौड़ी जेल

By

Published : Nov 12, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाल ही में पौड़ी जेल से चल रहे नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के नेटवर्क का खुलासा किया था. इस खुलासा के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने पौड़ी जेल प्रशासन के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. साथ ही जांच रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने को कहा है.

जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने जांच की जिम्मेदारी टिहरी जेल सुपरिटेंडेंट को दी है. जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने अपने आदेश में साफ किया है कि पौड़ी जेलर समेत वहां नियुक्त सभी कर्मचारियों और अधिकारियों जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उन्हें सौंपी जाए.

पढ़ें-उत्तराखंड STF ने दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया, पुलिसकर्मी-सेल्समैन की हत्या से जुड़े हैं तार

क्या है मामला: दरअसल, बीते दिनों एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया था. एसटीएफ के खुसाले में सामने आया था कि पौड़ी जिले में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि अंदर से ही अपना गैंग चल रहा है. पौड़ी जेल से ही वाल्मीकि फोन और इंटरनेट के लिए जरिए अपने गुर्गों के संपर्क में था और उन्हें वहीं से बैठा हुआ निर्देश दे रहा था.

पढ़े-FOLLOW UP: नवविवाहित जोड़े को STF ने सुरक्षित जगह भेजा, वाल्मीकि गैंग के सदस्य सहित 4 की तलाश तेज

एसटीएफ ने बताया था कि जेल से ही वाल्मीकि ने हरिद्वार के एक नवविवाहित जोड़े की हत्या के लिए 10 लाख रुपए में सुपारी अपने शूटरों को दी थी. इसके अलावा पौड़ी जेल से ही वाल्मीकि ने हरिद्वार के एक प्रधान और मुजफ्फरनगर के एक युवक की हत्या साजिश रची थी, लेकिन समय रहते एसटीएफ को इसकी भनक लग गई और उन्होंने वाल्मीकि के शूटरों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी भी इस गैंग का मुख्य सदस्य पंकज सहित चार शूटरों की एसटीएफ को तलाश है.

पढ़ें-सरकारी नौकरी के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम, STF ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ठगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि पौड़ी जेल का मामला सामने आने से कुछ दिनों पहले ही एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल से चलने वाले ऐसे ही एक आपराधिक नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया था. अल्मोड़ा जेल से भी इस तरह का नेटवर्क चल रहा था. तब मालमे की जांच कराई गई तो अल्मोड़ा जेल के जेलर सहित छह लोग की मिलीभगत सामने आई थी. इसके बाद सभी को संस्पेड कर दिया गया था. वहीं, अब पौड़ी जेल प्रशासन के खिलाफ भी जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने जांच के आदेश दिए हैं. लिहाजा, इस जांच की जिम्मेदारी अब टिहरी जेल सुपरिटेंडेंट को दी गई है.

पढ़ें-STF की चुस्ती से बची 2 जान, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के 3 सुपारी किलर अरेस्ट

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details