देहरादूनःउत्तराखंड के जेलों की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड की बैठक की गई. मंगलवार को सचिवालय में हुई जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों के श्रम में नियोजित कैदियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत दैनिक पारिश्रमिक कुशल के लिए मजदूरी दर 67 रुपए से बढ़कर 85 रुपए, अर्द्धकुशल के लिए मजदूरी दर को 52 रुपए से बढ़कर 65 रुपए और कुशल के लिए मजदूरी दर को 44 रुपए से बढ़कर 55 रुपए किया गया. इसके अलावा राज्य के सभी कारागारों में बेकरी यूनिट लगाने का निर्णय लिया गया है.
देहरादून जिला कारागार में स्थापित बेकरी यूनिट के अच्छे परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश के सभी कारगारों में बकरी यूनिट स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सितारगंज स्थित सम्पूर्णानंद शिविर (खुली जेल) के लिए अच्छी नस्ल की 10 गायों को खरीदने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सम्पूर्णानंद शिविर में शिविर की करीब 5 बीघा भूमि पर तमाम प्रजातियों के फलदार वृक्ष और औषधीय पौधों की पौधशाला बनाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया है. हालांकि, इसके लिए प्रशिक्षण, देखरेख और खरीद की सभी व्यवस्था उद्यान विभाग करेगा. साथ ही, इस पौधशाला केंद्र में 50 से 60 बंदियों को कार्य पर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गठित किया गया जेल विकास बोर्ड, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैदियों के भविष्य को सुधारने पर होगा चिंतन