देहरादून: उत्तराखंड के जागर सम्राट और पद्मश्री विजेता लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने सात समुंदर पार अपने आवाज का जादू बिखेरा. उन्होंने विदेशी की सड़कों पर जागर गाकर अपने उत्तराखंड वासियों को संस्कृति के प्रति जगरुक होने का संदेश दिया है.
पढ़ें:उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने मनाया 20वां स्थापना दिवस, सरकार को दिया 10 करोड़ का लाभांश चेक
लंदन की सड़कों पर प्रीतम भरतवाण ने गाया जागर, उत्तराखंड वासियों को दिया ये खास संदेश - जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. भरतवाण लंदन की सड़कों पर जागर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जो कि कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.
बता दें कि जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. इसी दौरान उन्होंने लंदन की सड़कों पर जगार गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जो कि कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. प्रीतम भरतवाण ने इस वीडियो में देव भूमि उत्तराखंड में जागर के रूप में की जाने वाली देव स्तुति की है. साथ ही उत्तराखंड वासियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने को कहा है.
वहीं, पहाड़ी ढोल और उत्तराखंड के जागर में महारथ रखने वाले प्रीतम भरतवाण को बीते साल ही संस्कृति के क्षेत्र में पद्मश्री पुरुस्कार से नवाजा गया है और वह विदेशों में भी भारतीय और उत्तराखंड की संस्कृति का विश्वविद्यालयों में नेतृत्व करते हैं.