उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में विवाद, सेंट जार्ज कॉलेज के बाहर खिलाड़ियों ने किया हंगामा, दी भूख हड़ताल की चेतावनी

50वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवाद की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने दो टीमों को टूर्नामेंट से बाहर निकालने का प्रयास किया है, जिसको लेकर कॉलेज के बाहर हंगामा खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बीच में आना पड़ा, जिसके बाद खिलाड़ी शांत हुए. हालांकि अभी भी बाहर निकाली गई टीम की तरफ से साफ किया गया है कि यदि उनके साथ गलत किया तो वो कॉलेज के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 3:14 PM IST

मसूरी: सेंट जार्ज कॉलेज मसूरी की ओर से आयोजित 50वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवादों में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि दो खिलाड़ियों द्वारा नियमों के उल्लंघन कर देहरादून फुटबॉल लीक खेले जाने पर दोनों खिलाड़ियों समेत दों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जिसके बाद टीम के सदस्यों ने मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा किया.

हंगामा हुआ तो मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को होने वाले सभी मैच रद्द कर दिए है. स्कूल प्रबंधन के सदस्य कलम सिंह बर्थवाल का कहना है कि मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले 50 सालों से जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, लेकिन इस लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है.
पढ़ें-Watch: उत्तराखंड में रोड बंद, वीडियो में देखिए पढ़ाई के लिए छात्रों की जोखिम भरी चढ़ाई

उन्होंने कहा कि देहरादून फुटबॉल लीग से खेले हुए खिलाड़ियों को जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने पर रोक है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने स्कूल प्रबंधन को गुमराह किया और देहरादून फुटबॉल लीग खेलने के साथ ही जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया, जिसका स्कूल प्रबंधन में विरोध किया.

कलम सिंह बर्थवाल के मुताबिक देहरादून फुटबॉल लीग खेलने वाले खिलाड़ी जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल स्पोर्टस कमेटी के पास दो खिलाडियों के देहरादून फुटबॉल लीग में खेले जाने के पुख्त प्रमाण है.

खिलाड़ियों से बात करते पुलिस अधिकारी.

वहीं, नवचेतन टीम के मैनेजर रविंद्र रावत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन षड्यंत्र के तहत उनके खिलाड़ियों को बाहर करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का नाम स्कूल प्रबंधन ले रहा है, वह खिलाड़ी उनके नहीं है, उनके पास पर्याप्त सबूते है कि उनके खिलाड़ी देहरादून फुटबॉल लीग नहीं खेले है. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने उनकी टीम के साथ अन्य एक टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा.
पढ़ें-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास बाधित, रास्ते में फंसे यात्रियों की बढ़ी परेशानी

उन्होंने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज नहीं चाहती कि कोई और टीम जैकी टूर्नामेंट जीते, जिसको लेकर यह पूरा षड्यंत्र रच रहे हैं. उनकी नवचेतन टीम के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सेंट जॉर्ज कॉलेज के कोच और खिलाडी बौखला गए हैं और यही कारण वह बेवजह का आरोप लगाकर उनके खिलड़ियों और टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने का प्रयास कर रहे है.

उन्होंने कहा कि उनकी टीम और खिलाड़ी हर हाल में मैच में प्रतिभाग करेंगे और अगर उनकी टीम को प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे. वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ सेंट जार्ज कॉलेज के गेट पर भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details