देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में आईटीसी हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान आईटीसी ने सीएचसी रुड़की एवं सीएचसी पिथौरागढ़ को 15-15 आईसीयू बेड सहित अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स प्रदान किए.
कोरोना काल में सीएसआर फंड के तहत स्वास्थ्य इक्विपमेंट्स और अन्य सहायता देने का सिलसिला अब भी जारी है. बता दें कि विभिन्न कंपनियां राज्य सरकारों को कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरी सहायता कर रही है. हरिद्वार से आईटीसी के प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री धामी से मिले और उन्होंने स्वास्थ्य उपकरणों को दिया.
आईटीसी द्वारा सीएचसी रुड़की एवं सीएचसी पिथौरागढ़ को 15-15 आईसीयू बेड सहित अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स प्रदान किए गए. इसके साथ ही एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन भी प्रदान की. आईटीसी ने बताया कि 933 एलपीएम की क्षमता का एक ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट मेला अस्पताल हरिद्वार में उनके द्वारा लगाया जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीसी द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम और आपदा से बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों में सभी संस्थानों का काफी सहयोग मिल रहा है. वर्तमान में कोरोना महामारी नियंत्रण की स्थिति में है, संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पूरी तैयारियां राज्य सरकार द्वारा कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:3 सितंबर को श्रीनगर में CM धामी की जन आशीर्वाद यात्रा, करेंगे चुनाव अभियान का आगाज
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड की वेबसाइट www.sccommissionuk.org.in का विमोचन किया. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह वेबसाइट बनाई गई है. इसकी मदद से पीड़ित को तत्काल न्याय मिलेगी. इस वेबसाइट पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अब किसी भी हिस्से से अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत को वेबसाईट पर दर्ज कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.