उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में आईटीबीपी ने लगाये 6000 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - Mussoorie ITBP

मसूरी में आईटीबीपी ने 6000 पौधे रोपे. इस दौरान अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मसूरी के स्कूली बच्चों ने भी इस पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Mussoorie ITBP
मसूरी में आईटीबीपी ने लगाये 6000 पौधे

By

Published : Aug 18, 2023, 9:40 PM IST

मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी के कॉम्बैट विंग में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. जिसके तहत अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल महानिरीक्षक ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों, बल के अधिकारियों और जवानों के सहयोग से 6 हजार से अधिक पौधे रोपित किए. मसूरी परीक्षेत्र में अकादमी ने निर्धारित 6 हजार पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल किया. इस इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अजय पाल सिंह उपमहानिरीक्षक उपनिदेशक, राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक उपनिदेशक, सोहन सिंह राणा सेनानी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के अन्य अधिकारियों एवं हिमवीरों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

पैधारोपण करते आईटीबीपी जवान

इस अवसर पर पीएस डंगवाल महानिरीक्षक निदेषक द्वारा जैवविविधता के महत्व एंव परिस्थितिय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये हर संभव कार्य काने को कहा. साथ ही उन्होंने हिमवीरों के परिवारों एवं बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण प्रति जागरूक रहने पर बल दिया.

इस पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत भातिसी पुलिस अकादमी द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं नगर पंचायतों में निम्नानुसार पौधारोपण किया. मानव भारती स्कूल, मसूरी में 100 पौधे, सीजेएम वेवरली स्कूल में 100 पौधे, मसूरी पब्लिक स्कूल में 100 पौधे, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मसूरी में 100 पौधे लगाये.

मसूरी में आईटीबीपी ने लगाये 6000 पौधे,

पढ़ें-Watch: कोटद्वार में प्रोटोकॉल का उल्लंघन ! कान पर फोन, सीएम को सलामी, नप गया ऑफिसर

गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल में 100 पौधे, केन्द्रीय तिब्बती स्कूल में 100 पौधे मसूरी इंटर कॉलेज में 100 पौधे, निर्मला इंटर कॉलेज में 100 पौधे, हिल बर्ड स्कूल में 100 पौधे, दिनांक सीजेएम हैम्पटन कोर्ट स्कूल में 100 पौधे, घनानन्द वेब इंटर कॉलेज में 100 पौधे, नगर पालिका परिषद, मसूरी 100 पौधे, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में 100 पौधे, भूतपूर्व सैनिकों क्याकूली ग्राम प्रधान के साथ क्या कूली ग्राम पंचायत में 100 पौधे लगाये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details