उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज मसूरी में ITBP का पासिंग आउट परेड, 53 कैडेट्स बनेंगे अधिकारी

दो साल बाद मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

ITBP का पासिंग आउट परेड
ITBP का पासिंग आउट परेड

By

Published : Aug 7, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 7:51 AM IST

मसूरी: कोरोना काल में करीब दो साल बाद भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल रविवार यानी आज पासिंग आउट परेड का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. पासिंग आउड परेड में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना था, लेकिन उनका उत्तराखंड दौरा किसी कारण रद्द हो गया.

अब अमित शाह की जगह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि होंगे. सुबह 10 बजे से पासिंग आउट कार्यक्रम शुरू होगा. वहीं, पासिंग आउट परेड को लेकर नवनियुक्त अधिकारियों और उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं. कई महीनों की कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 53 कैडेट्स दीक्षांत परेड में शपथ लेकर बतौर अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा से शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम तीरथ ने Y श्रेणी की सुरक्षा वापस करने की इच्छा जताई, जानें वजह

इस मौके पर अकादमी परिसर में भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. वहीं, सेनानी प्रशिक्षण पूरा करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय एवं आईटीबीपी ध्वज के तले संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ दिलाएंगे.

इस मौके पर आईटीबीपी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. आईटीबीपी के ब्रास एवं पाइप बैंड द्वारा मनोहारी धुने प्रस्तुत की जाएगी. इस पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल के साथ कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Aug 8, 2021, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details