मसूरी: कोरोना काल में करीब दो साल बाद भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की आज पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. पासिंग आउट परेड में की मुख्यमंत्री ने सलामी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे.
गौर हो पहले गृहमंत्री अमित शाह पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे, लेकिन किसी कारण वे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकें. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, पासिंग आउट परेड को लेकर नवनियुक्त अधिकारियों और उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं. कई महीनों की कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 53 कैडेट्स दीक्षांत परेड में शपथ लेकर बतौर अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा से शामिल होंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में 24000 सरकारी नौकरियों का 15 अगस्त से खुलेगा पिटारा