मसूरी:भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की नौवीं अंतर फ्रंटियर चट्टान आरोहण व अवरोहण प्रतियोगिता शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता 28 जून तक चलेगी. इसका मकसद जवानों को किसी भी आपता के समय में उससे निपटने के लिए तैयार करना है. इस प्रतियोगिता में पुलिस बल की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं.
आईजी पीएस पापटा ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल सदेव सुरक्षा के कर्तव्य का निर्वहन करती है. जिसके लिए दुर्गम पर्वत, ऊंची और कठिन चट्टानों पर चढ़ना इस बल के जवानों का जनून रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता जवानों को किसी भी आपदा, सड़क दुर्घटनाओं और युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार करती है. जिस कारण हमेशा इस तरह की अंतर सीमांत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.