देहरादून: बैंक फ्रॉड के मामले (Bank fraud case in Dehradun) आए दिन सामने आ रहे हैं. जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ जाती है. इसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं है. ताजा मामला ज्वालापुर का है. जहां हिमाचल प्रदेश में तैनात आइटीबीपी जवान की पत्नी को धोखा देकर खाते से 49 हजार रुपये की ठगी(ITBP jawans wife cheated) कर ली गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी दीपा रतूड़ी ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति मनमोहन सिंह आइटीबीपी में हिमाचल के सरहान में तैनात हैं. बीते 16 सितंबर की दोपहर उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई. बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उनके पति का परिचित बोल रहा है. उनके खाते में पैसे भेजने हैं.