देहरादून:राजधानी देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में आइटीबीपी के जवान के साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि 3 साल बीत जाने के बाद भी आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई है और लगातार धमकी दी जा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर ITBP जवान के साथ 14 लाख की ठगी, FIR दर्ज - देहरादून क्राइम न्यूज
आइटीबीपी के जवान के साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
![देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर ITBP जवान के साथ 14 लाख की ठगी, FIR दर्ज Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15136122-thumbnail-3x2-ukl.jpg)
आईटीबीपी अकादमी मसूरी में तैनात सिपाही बद्री सिंह राणा (ITBP Jawan Badri Singh Rana) ने बताया कि साल 2018 दिसंबर में उनकी मुलाकात रामनरेश नौटियाल (Property Dealer Ramnaresh) से हुई. प्रॉपर्टी डीलर रामनरेश ने बद्री सिंह को निंबाज क्रिकेट एकेडमी के पास 180 गज जमीन दिखाई. बद्री सिंह राणा को जमीन पसंद आने पर जमीन का सौदा तय हो गया. जमीन का एग्रीमेंट होने के बाद फरवरी 2019 में बद्री सिंह राणा ने रामनरेश को 14 लाख 90 हजार रुपए दे दिए.
पढ़ें- चमोली के युवक ने हरिद्वार में लगाई फांसी, शादी समारोह से लौट रहे शख्स पर जानलेवा हमला
बद्री सिंह राणा ने बताया कि उसके बाद जब भी रामनरेश से उन्होंने रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो रामनरेश टालमटोल करने लगा. इसी तरह 3 साल बीत गए लेकिन रामनरेश ने ना तो रजिस्ट्री की और ना ही रुपए वापस किए. बद्री सिंह राणा को लगातार धमकी भी दी जा रही है. थाना प्रेम नगर प्रभारी मनोज नैनवाल ने बताया कि बद्री सिंह राणा की तहरीर के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर रामनरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच की जा रही है.