उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने मनाया 42वां स्थापना दिवस

मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बस ने अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास ने शिरकत की. साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

Massoorie
ITBP ने मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Sep 15, 2020, 2:25 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एकेडमी में बल का 42वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. ये समारोह सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना की गाइड लाइन और सोशस-डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर मनाया गया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास, वीएसएम, उप महानिरीक्षक और उप निदेशक अकादमी ने बल के सम्मानित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं.

ITBP ने मनाया स्थापना दिवस

इस अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही एकेडमी परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में एकेडमी के गौरवशाली इतिहास को याद किया. साथ ही इस संस्थान को और उन्नत और प्रतिष्ठित बनाने के लिए सभी प्रशिक्षकों और प्रशासनिक ड्यूटी में लगे पधाधिकारियों की खूब सराहना की.

ये भी पढ़ें: टीबी की जांच बंद होने से मरीज परेशान, राम जाने कब होगा समाधान ?

ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास ने कहा कि देश के वर्तमान हालात और सुरक्षा परिदृश्य बदल रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए जवानों और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा. इस अवसर पर श्री संतोष कुमार सेनानी (प्रशिक्षण), श्री परमिंदर सिंह सेनानी (प्रशासन), डॉ. मोहित नौटियाल अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और कोर्सों के प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details