उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब टेंपो चालकों को शीशे पर ट्रैफिक इंचार्ज और आपातकालीन नंबर लिखना होगा अनिवार्य - traffic incharge and emergency number

Rishikesh Muni Ki Reti Police Station यात्रियों के भय मुक्त सफर को आसान बनाने के लिए ऋषिकेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में अब टेंपो चालकों को शीशे पर पुलिस कंट्रोल रूम का आपातकालीन और ट्रैफिक इंचार्ज का मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा. साथ ही टेंपो चालकों को यात्रियों से मृदु व्यवहार बनाने की अपील की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 12:35 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले टेंपो चालकों को अब अपने टेंपो के शीशे पर पुलिस कंट्रोल रूम का आपातकालीन और ट्रैफिक इंचार्ज का मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा. इस नियम का पालन नहीं करने वाले टेंपो चालकों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी. टेंपो में बैठने वाली सवारियों के मन में भय मुक्त यात्रा का विचार लाने के उद्देश्य से पुलिस ने यह अहम निर्णय लिया है.बता दें

बता दें कि एडिशनल एसपी जेआर जोशी मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान एएसपी ने ट्रैफिक इंचार्ज की मौजूदगी में टेंपो चालकों से बातचीत की. चालकों को आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय सवारियों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए. इसी के साथ सभी चालकों को अपने वाहनों के शीशे पर पुलिस कंट्रोल का आपातकालीन नंबर 112 और ट्रैफिक इंचार्ज का नंबर लिखने के निर्देश दिए गए. एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने बताया कि पुलिस के इस निर्णय से वाहनों में बैठने वाली सवारियों के मन में सुरक्षित यात्रा का विचार बना रहेगा.
पढ़ें-आपस में भिड़ गए ऋषिकेश के टेंपो और ई-रिक्शा चालक, ये है विवाद की जड़

जो राज्य की बेहतर छवि के लिए जरूरी है. शीशे पर आपातकालीन और ट्रैफिक इंचार्ज का नंबर होने से सवारी टेंपो चालकों की वजह से होने वाली किसी भी दिक्कत की शिकायत आराम से कर सकेगी. इसी के साथ आपातकालीन अवस्था में पुलिस की मदद भी आसानी से ले सकेगी. मुनि की रेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एडिशनल एसपी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए टेंपो चालकों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details