देहरादून:उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत अब पर्यटकों को कोविड -19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही पर्यटकों को होटल/ होमस्टे में न्यूनतम दो दिनों तक रुकने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया गया है. हालांकि, किसी भी माध्यम से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को यात्रा से पहले स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. जो कि आज यानी 23 सितंबर से लागू हो गया है.
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को राहत, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं - कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं
सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए अब यहां न्यूनतम दो दिन के लिए आने की बाध्यता समाप्त कर दी है. साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने पर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी.
पढ़ें:मॉनसून सत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अलोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ा रही सरकार
जारी किए गए आदेश के अनुसार, होटल में चेक-इन करने वाले पर्यटकों को नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं है. हालांकि, होटल और रेस्तरां के लिए थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और अन्य निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी है. अगर आवश्यक हो, तो होटल प्रबंधन अपने होटल में आने वाले पर्यटकों के लिए अपनी प्रक्रिया को निर्धारित कर सकता है. इसके साथ ही आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर कोई पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो होटल प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करना होगा.