उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त ने अधिकारियों से की डिजिटल इंडिया पर बात, दिए ये निर्देश - आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त न्यूज

सीएम के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त ने प्रदेश के आईटी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में ई-गवर्नेंस और गुड गवर्नेंस के कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता को लेकर व्यापक चर्चा की गई.

सीएम आईटी सलाहकार समाचार , cm it advisor ravindra dutt news
आईटी विभाग के अधिकारियों की बैठक .

By

Published : Feb 2, 2020, 8:58 PM IST

देहरादून:पिछले लंबे समय से प्रदेश भाजपा में आईटी की कमान संभाल रहे रविंद्र दत्त सीएम आईटी सलाहकार नियुक्त होते ही प्रदेश के आई टी इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने आईटी पार्क स्थित आइटीडीए कार्यालय में प्रदेश के आईटी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.

इस दौरान पहली बार आइटीडीए परिसर में आने पर उनका भव्य स्वागत भी किया गया. आईटी विभाग की बैठक लेते हुए रविंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करना और सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड को आईटी के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में लगातार आगे बढ़ाना विभाग की पहली प्राथमिकता रहेगी.

आईटी विभाग के अधिकारियों की बैठक .

यह भी पढ़ें-अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का जल्द शुरू होगा निर्माण, जाम से मिलेगी निजात

बैठक में ई-गवर्नेंस और गुड गवर्नेंस के कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता को लेकर व्यापक चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटरनेट कनेक्टिविटी को सभी विभागों के साथ प्रदेश और जिला स्तर पर बेहतर बनाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया.

बैठक के दौरान रविंद्र दत्त ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग कर शासकीय कार्यों में समयबद्धता और पारदर्शिता लाने का पूरा प्रयास किया जाए. साथ ही आईटी का बेहतर उपयोग कर प्राथमिकता के आधार पर ई-गवर्नेंस, ई-ऑफिस और सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details