उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सदन में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, BJP MLA ने ही 'सरकार' से पूछा सवाल - BJP MLA Deshraj Karnwal

बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के भीतर बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा. भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने सदन में बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाया.

Uttarakhand Budget 2021
Uttarakhand Budget 2021

By

Published : Mar 3, 2021, 4:48 PM IST

देहरादून:भराड़ीसैण में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के भीतर बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा. भाजपा से विधायक देशराज कर्णवाल ने सदन के भीतर बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाया. कर्णवाल ने सेवायोजन मंत्री से सवाल किया कि प्रदेश में कुल कितने पंजीकृत बेरोजगार हैं और उसके सापेक्ष अभी तक कितने पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है ?

जवाब में सेवा योजन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में कहा कि प्रदेश में सेवायोजन कार्यालयों में कुल 8,04,711 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए सेवायोजन विभाग लगातार निजी क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क करता रहा है. इसी क्रम में मार्च 2017 से 2020 तक 16,768 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के तहत दिसंबर 2017 से अभी तक 11,032 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए गए हैं.

पढ़ें- बजट 2021ः आम से लेकर खास पर कितनी खरी उतरेगी त्रिवेंद्र सरकार, खास रिपोर्ट

यही नहीं, सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में जवाब दिया कि 9 नवंबर 2012 से 31 मार्च 2014 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत 32,236 बेरोजगारों को रोजगार कौशल विकास भत्ता भी वितरित किया गया. इसके साथ ही वर्तमान समय में राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत बेरोजगारी भत्तों के स्थान पर युवाओं को लघु या दीर्घ अवधि के कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलंबी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details