देहरादूून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सैनिक कल्याण विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत तथा विगत दिनों से आंदोलनरत कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों को सुना. उन्होंने आंदोलनरत कार्मिकों के प्रकरण को अगली कैबिनेट में लाने की बात भी कही.
सैनिक कल्याण मंत्री ने आंदलनरत कार्मिकों को आश्वस्त किया कि उनकी न्यायोचित मांगों पर सरकार की ओर संवेदनशीलता से कार्य करी रही है. आंदोलित कार्मिकों द्वारा मांग की जा रही है कि उन्हें केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की नियमावली के अनुसार विभागीय संविदा पर नियुक्त किया जाए. साथ ही सातवें वेतन आयोग का लाभ भी उन्हें दिया जाए.
पढ़े-शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड