उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वादियों का लुत्फ लेने परिवार सहित मसूरी पहुंचे इजराइल के राजदूत डॉ. रान मलका - टॉप न्यूज

मसूरी में वादियों का लुत्फ लेने के लिए इजराइल के राजदूत डॉ. रान मलका अपने परिवार के साथ पहुंचे. इजराइली राजदूत डॉ. रान मलका (52) पहले इजराइल की सैन्य सेवा में थे, इसके बाद वहां से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए. इजराइल के राजदूत डॉ. रान मलका ने कहा कि भारत को अपनी रक्षा के लिए जो आवश्यकता है, विशेष तौर पर आतंकवाद के खिलाफ बचाव करने में मदद करने के लिए तैयार हैं

इजराइल राजदूत डॉ. रान मलका.

By

Published : May 25, 2019, 7:54 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वादियों का लुत्फ लेने के लिए इजराइल के राजदूत डॉ. रान मलका अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. बार्लोगंज स्थित एक होटल में इजराइली राजदूत रुके हुए हैं. डॉ. रान मलका शनिवार को मसूरी के पास कैम्पटी फाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही वह लाल टिब्बा पहुंचे, जहां वो हिमालय की श्रृंखलाओं के साथ मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.

जानकारी के अनुसार, राजदूत डॉ. रान मलका रविवार को मसूरी से देहरादून जॉलीग्रांट एयर पोर्ट के लिये रवाना होंगे, जहां से वो परिवार सहित दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि इजराइली राजदूत डॉ. रान मलका (52) पहले इजराइल की सैन्य सेवा में थे, इसके बाद वहां से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के धाकड़ कांग्रेसी विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट, खतरे में पड़ सकती है विधायकी?

राजदूत डॉ. रान मलका ने एक साक्षात्कार में बताया था कि भारत को अपनी रक्षा के लिए जो आवश्यकता है, विशेष तौर पर आतंकवाद के खिलाफ बचाव करने में मदद करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि आतंकवाद विश्व की समस्या है. पुलवामा हमले के बाद मलका ने भी ट्वीट किया था कि इजराइल पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details