मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वादियों का लुत्फ लेने के लिए इजराइल के राजदूत डॉ. रान मलका अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. बार्लोगंज स्थित एक होटल में इजराइली राजदूत रुके हुए हैं. डॉ. रान मलका शनिवार को मसूरी के पास कैम्पटी फाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही वह लाल टिब्बा पहुंचे, जहां वो हिमालय की श्रृंखलाओं के साथ मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.
जानकारी के अनुसार, राजदूत डॉ. रान मलका रविवार को मसूरी से देहरादून जॉलीग्रांट एयर पोर्ट के लिये रवाना होंगे, जहां से वो परिवार सहित दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि इजराइली राजदूत डॉ. रान मलका (52) पहले इजराइल की सैन्य सेवा में थे, इसके बाद वहां से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए.