उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इजराइल के राजदूत सपरिवार पहुंचे परमार्थ निकेतन, की गंगा आरती

इजरायल के राजदूत डॉ. रॉल्स मल्का सपरिवार सहित 50 सदस्यों के दल के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे हैं. इस दौरान परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ गंगा आरती में सहभाग किया.

Israel ambassador
इजराइल के राजदूत सपरिवार पंहुचे परमार्थ निकेतन

By

Published : Nov 30, 2019, 8:36 PM IST

ऋषिकेशः इजरायल के राजदूत डॉ. रॉल्स मल्का सपरिवार सहित 50 सदस्यों के दल के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे हैं. इस मौके पर गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने राजदूत डॉ. रॉल्स मल्का सहित सभी अतिथियों का वेद मंत्रों से स्वागत किया.

राजदूत डॉ. रॉल्स मल्का एक शिक्षाविद् भी हैं. डॉ. रॉल्स, कॉलेज आफ लॉ एंड बिजनेस में वरिष्ठ लेक्चरर और फाइनेंशियल मार्केट्स एंड बैंकिग में स्नातक कार्यक्रम के डीन भी रहे. साथ ही तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःUPES दीक्षांत समारोह: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 13 छात्रों को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

उन्होंने विश्व शान्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया. डॉ. रॉल्स मल्का, पत्नी ली, बच्चे और उनके साथ आए 50 सदस्यों ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया. डॉ रॉल्स मल्का ने कहा कि परमार्थ निकेतन वास्तव में दिव्य क्षेत्र है. जहां पर गंगा की दिव्यता और पवित्रता मन को आनंद से भर देती है.

वहीं, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने डॉ. रॉल्स मल्का से भारतीय दर्शन, कुम्भ मेला, मां गंगा, हिमालय के आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की. साथ ही वर्ष 2020 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव तथा वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेला के विषय में भी चर्चा की. उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और कुम्भ मेला में सपरिवार सहभाग हेतु आमंत्रित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details