उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनाया गया आइसोलेशन रूम, लक्षण मिलने पर यात्री हो सकेगा एडमिट - देहरादून न्यूज

स्टेशन पर आने-जाने वाले किसी यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के दौरान शरीर का तापमान निर्धारित मानक से अधिक पाया जाता है तो उसे तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों की देख-रेख में आइसोलेशन रूम में शिफ्ट किया जाएगा.

आइसोलेशन रूम
आइसोलेशन रूम

By

Published : Jun 22, 2020, 5:01 PM IST

देहरादून:रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. स्टेशन प्रशासन बड़ी सतर्कता से यात्रियों के आने और जाने तक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. अब देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्टेशन परिसर में ही आइसोलेशन रूम बनाया गया है. स्टेशन पर किसी यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के दौरान शरीर का तापमान निर्धारित मानक से अधिक पाया जाता है तो उसे तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में आइसोलेशन रूम में शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद एम्बुलेंस से यात्री को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनाया गया आइसोलेशन रूम.

गौरतलब है कि देश में अनलॉक-1 लागू होते ही एक जून से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 5 बजे से संचालित हो रही है. जबकि, दूसरी ट्रेन काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 3.40 पर चल रही है. रेलवे प्रशासन स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की लगातार थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसका तापमान अधिक आ रहा है, उसे ड्यूटी से वापस भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः समिति ने 15 साल पुराने वाहनों को एक साल तक चलाने की मांगी अनुमति, ये है वजह

रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों का संचालन हो रहा है. जो भी यात्री आते हैं या फिर जाते हैं, सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री के शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे तत्काल परिसर में बनाए गए आइसोलेशन रूम में भर्ती किया जाता है. इसके बाद एंबुलेंस उस यात्री को कोविड अस्पताल में ले जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details