देहरादून: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली इंटेल (Intel) कंपनी ने AI (Artificial Intellegance) में इनोवेशन के लिए उत्तराखंड के ईशान शौर्य चमोली को AI Enthusiast Global Top 10 award से सम्मानित किया है. ईशान ने इंटेल की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल (AI Global Impact Festival) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
ईशान ने बताया कि वह अवॉर्ड पाकर काफी उत्साहित हैं. उनके जिस आइडिया को लेकर यह अवॉर्ड दिया गया है. वह वर्तमान में विश्व परिदृश्य को देखते हुए बहुत फायदेमंद होगा. इस अवॉर्ड ने मुझे इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके दुनिया भर में लाखों शरणार्थियों को स्थानांतरित करना मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं इस कॉन्सेप्ट को और भी डेवलप कर निकट भविष्य में इसे व्यावहारिक उपयोग में लाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इसे कागज से हकीकत में बदलना चाहता हूं.
पिछले दो सालों से कोविड संक्रमण के चलते ईशान शौर्य चमोली अपने दादी दादी के साथ मसूरी में रहकर ही ऑनलाइन क्लासेज के जरिए अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. अक्टूबर में उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल (AI Global Impact Festival) के बारे में पता चला था. जो कैलिफोर्निया स्थित मल्टीनेशनल कंपनी और सबसे अधिक कंप्यूटर चीप बनाने वाली इंटेल की ओर से आयोजित किया था. 15 से 30 अक्तूबर तक एआई ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
इंटेल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हो रहे इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर के युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया था. जिसमें युवाओं को इंटेल के इनोवेशन और इस उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने विविध विषयों पर कई सत्रों ने नई-नई जानकारियों अवगत कराया.