उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या उत्तराखंड में 3 हजार पुलों का हुआ सेफ्टी ऑडिट? 23 नवंबर को खत्म होगी डेडलाइन - gujarat morbi bridge accident

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाज उत्तराखंड में भी मोचर पुलों के सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए गए थे. जिसकी समय सीमा 23 नवंबर को खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश के करीब 3 हजार मोटर पुलों का सेफ्टी ऑडिट खत्म हुआ है या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 3 हजार पुलों का सेफ्टी ऑडिट

By

Published : Nov 20, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:33 PM IST

देहरादून:1 नवंबर को हुई बैठक के बाद प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने 2 नवंबर को प्रदेश में मौजूद सभी मोटर पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने का आदेश दिया था. जिसकी समय सीमा 3 हफ्ते की रखी गई थी, लेकिन क्या सेफ्टी ऑडिट पूरा हुआ है, यह अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है.

उत्तराखंड में 3 हजार पुलों का सेफ्टी ऑडिट

बीते दिनों गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे के बाद सबक लेते हुए उत्तराखंड शासन ने प्रदेश की सभी मोटर पुलों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. वही प्रदेश में मौजूद कई ऐसे मोटर पुल भी है, जो बेहद पुराने हो चुके हैं या फिर वह जर्जर स्थिति में है. इसी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस आरके सुधांशु ने 2 नवंबर को सभी मोटर पुलों का 3 सप्ताह के भीतर सेफ्टी ऑडिट करने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण! हुआ हंगामा

इस आदेश की समय अवधि 23 नवंबर को पूरी हो रही है, लेकिन अब तक सेफ्टी ऑडिट को लेकर लोक निर्माण विभाग में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. मामले को लेकर ईटीवी भारत ने लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता एजाज अहमद से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग के प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी मोटर पुलों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर के 3 सप्ताह का समय दिया गया है. जिसको लेकर विभाग के सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुप्रिडिंग इंजीनियर कार्रवाई कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित जर्जर पुलों की संख्या सीमित है, लेकिन सेफ्टी ऑडिट प्रदेश के सभी मोटर पुलों का होना है. जिनकी संख्या तकरीबन 3 हजार के करीब है. इस संबंध में कार्रवाई गतिमान है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details