देहरादून:1 नवंबर को हुई बैठक के बाद प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने 2 नवंबर को प्रदेश में मौजूद सभी मोटर पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने का आदेश दिया था. जिसकी समय सीमा 3 हफ्ते की रखी गई थी, लेकिन क्या सेफ्टी ऑडिट पूरा हुआ है, यह अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है.
बीते दिनों गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे के बाद सबक लेते हुए उत्तराखंड शासन ने प्रदेश की सभी मोटर पुलों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. वही प्रदेश में मौजूद कई ऐसे मोटर पुल भी है, जो बेहद पुराने हो चुके हैं या फिर वह जर्जर स्थिति में है. इसी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस आरके सुधांशु ने 2 नवंबर को सभी मोटर पुलों का 3 सप्ताह के भीतर सेफ्टी ऑडिट करने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण! हुआ हंगामा