उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 6 नंबर पुलिया पर वेंडिंग जोन बनाए जाने पर सिंचाई विभाग ने नगर निगम को भेजा नोटिस - Municipal Commissioner Vinay Shankar Pandey

नगर के 6 नंबर पुलिया में नगर निगम द्वारा रेहड़ी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने पर सिंचाई विभाग ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को मामले को लेकर नोटिस भेजा है.

6 नंबर पुलिया पर वेंडिंग जोन बनाए जाने पर सिंचाई विभाग ने नगर निगम को भेजा नोटिस.

By

Published : Oct 18, 2019, 11:25 AM IST

देहरादून: नगर के 6 नंबर पुलिया में नगर निगम द्वारा रेहड़ी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने पर सिंचाई विभाग ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को मामले को लेकर नोटिस भेजा है. जिस पर नगर निगम का कहना है कि वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी ली गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने वेंडिंग जोन उद्घाटन किया है. सिंचाई विभाग भी उत्तराखंड सरकार का ही भाग है, यदि इस तरह का निर्णय कोई भी विभाग लेगा तो हम उसमें सहयोग करेंगे.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

जानकारी के मुताबिक वेंडिंग जोन बनाए जाने के लेकर नगर निगम द्वारा सिंचाई विभाग को जवाब भेजा गया था. लेकिन सिंचाई विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं था. पत्राचार जारी रहने के दौरान ही नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस विवादित जमीन पर ही स्मार्ट वेंडिंग जोन का उद्घाटन करवा दिया. वहीं मुख्य नगर अधिकारी विनय शंकर और मेयर सुनील उनियाल गामा भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. जबकि नोटिस में सिंचाई विभाग ने साफ-साफ लिखा है कि यदि नगर निगम ठेलियों को नहीं हटाएगा तो वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़े:शादीशुदा व्यक्ति पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप, पत्नी और पिता समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि जो नकारात्मक मानसिकता के लोग हैं, जो पुलिया पर रेहड़ी-ठेली वालों से हफ्ता वसूला करते थे. वेंडर जोन के काम को सभी सराहना की है और पुलिया पर पिछले 6-7 सालों से रेड़िया लग रही थी. जिसके चलते वहां की व्यवस्था बिल्कुल खराब थी यातायात की भी बड़ी समस्या रहती थी. जिसे ध्यान में रखते हुए वेंडर जोन बनाया गया है. जिसके लिए सिचांई विभाग से एनओसी प्राप्त कर ली गई साथ ही मुख्यमंत्री ने भी इसका उद्घाटन किया है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि सिंचाई विभाग भी उत्तराखंड सरकार का ही भाग है और इस तरह का निर्णय किसी विभाग ने कर लिया है तो हम उसमे सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details