उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग का कर्मचारी निकला जालसाज, बाजार में चलाता था नकली नोट - रुड़की में नकली नोटों का मामला

पकड़ा गया आरोपी सिंचाई विभाग बहादराबाद में कार्यरत है. आरोपी का नाम मुख्तियार पुत्र गुलाम साबिर निवासी सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर जिला हरिद्वार बताया गया है.

Roorkee news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 16, 2021, 6:40 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिंचाई विभाग में कार्यरत है और स्वयं ही नकली नोट छापकर बाजार में चलाता था. आरोपी के पास से पुलिस ने प्रिंटर और स्कैनर भी बरामद किया है.

उप निरीक्षक अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम नगर निगम पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को सोलानी पार्क के पास शख्स खड़ा दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 25 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए.

पढ़ें-बिहार से दबोचा गया शातिर साइबर ठग, लॉटरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने 4,500 रुपए के नकली नोटों के जरिए बहादराबाद स्थित बाजार में शॉपिंग की और बाकी बचे हुए नकली नोट रुड़की के बाजार में खपाने की फिराक में था.

पकड़ा गया आरोपी सिंचाई विभाग बहादराबाद में कार्यरत है. आरोपी का नाम मुख्तियार पुत्र गुलाम साबिर निवासी सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर जिला हरिद्वार बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details