उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के 209 आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार होगा जल्द, मंत्री का निर्देश - Uttarakhand Irrigation Minister Satpal Maharaj

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. जहां मकानों के जर्जर स्थिति को देखते हुए सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Uttarakhand Irrigation Minister Satpal Maharaj.
उत्तराखंड सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज.

By

Published : Sep 3, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर के करीब 209 मकान जर्जर हालत में हैं. हालांकि लंबे समय से उन मकान में रह रहे सरकारी कर्मचारी इन मकानों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए गुरुवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. जहां मकानों के जर्जर स्थिति को देखते हुए सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जल्द इन मकानों के मरम्मत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

उत्तराखंड सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज.
निरीक्षण करने पहुंचे सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में रह रहे लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने घर के जर्जर हालत के साथ ही ट्यूबेल और सीवरेज की भी दिक्कत बताई. जिसके चलते सतपाल महाराज ने बाहर रह रहे कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन घरों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-भूस्खलन से मौत के मामले में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर, NCRB ने जारी किए आंकड़े

वहीं, सिंचाई मंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में बने जो पुराने मकान हैं, उनके हालत बहुत खस्ता हैं. जिसमें से 209 मकान ऐसे हैं जिनका मरम्मत कराने की जरूरत है. क्योंकि यह मकान अब रहने लायक नहीं हैं, ऐसे में अब सिंचाई विभाग इन मकानों की मरम्मत कराएगा.ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके. हालांकि, 209 मकानों के मरम्मत में करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. जिसमें ट्यूबवेल और शिविर की भी स्थिति बहुत खराब है. जिसको जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details