टिहरी: नरेंद्रनगर में जल संस्थान की लापरवाही स्थानीय लोगों, पर्यटकों और कांवड़ यात्रियों पर भारी पड़ रही है. जहां स्थानीय लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, तो वहीं पर्यटक और कांवड़ यात्री शौचालय में पानी न होने से परेशान हैं. जल संस्थान के सहायक अभियंता केसी पेनोय्ली ने कहा कि फिलहाल पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है.
दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र नरेंद्रनगर को पेयजल आपूर्ति बहाल करने वाली पंपिंग योजना के तलाई पंप हाउस पर पानी के फिल्टर लगे हैं. बावजूद इसके मिट्टी व कीड़े वाला पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. वहीं, नरेंद्रनगर में पालिका द्वारा पर्यटकों और कांवड़ियों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण किया गया था. लेकिन पिछले कई सालों से शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
पढ़ें:विद्युत विभाग की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी, कंरट लगने से गंवाए दोनों हाथ, ग्रामीणों में आक्रोश