उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईरानी गैंग से सावधान! नकली पुलिस बन बुजुर्गों से करते हैं ठगी, कई पुस्तों से करते आ रहे हैं ये काम

इस गिरोह के सदस्यों ने कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति को 26 जनवरी की चेकिंग के नाम पर रोका था. इस दौरान उन्होंने दंपति से दो अंगूठी समेत अन्य सामना लूट लिया था. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.

Iranian gang

By

Published : Feb 6, 2019, 6:58 PM IST

देहरादून:नकली पुलिस बनकर बुजुर्गों से ठगी करने वाले ईरानी गिरोह की महिला सदस्य को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला के पास से 5 लाख से अधिक के कीमती जेवरात बरामद हुए हैं. हालांकि इस गिरोह के दो अन्य मुख्य सदस्य एक आरोपी महिला का पति मोहम्मद अली सरफराज जाफरी और दूसरे सदस्य मिर्जा अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. ये तीनों महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले है.

दून में बुजुर्ग दंपति को बनाया था निशाना
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति को 26 जनवरी की चेकिंग के नाम पर रोका था. इस दौरान उन्होंने दंपति से दो अंगूठी समेत अन्य सामना लूट लिया था. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.

पढ़ें-हैंड ब्रेक हटाते ही गहरी खाई में जा गिरी कार, ड्राइवर की हुई मौत

सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू की तो कुछ संदिग्ध लोग सामने आए, जो ईरानी गैंग से जुड़़े हुए लग रहे थे. जिसके बाद देहरादून पुलिस ने संदिग्धों की फोटो अन्य प्रदेशों को पुलिस से शेयर किया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की जिन ईरानी गैंग के लोगों ने देहरादून में घटनाएं की हैं, उनका नाम अली मिर्जा व सिट्टी है, जो वर्तमान में यूपी की राजधानी लखनऊ में एक किराए के मकान में रह रहे है. दोनों मूल रुप से बीदर कर्नाटक के रहने वाले है.

पढ़ें-फरवरी में उधम सिंह नगर में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

लोगों से ठगी करना इस गिरोह का पुश्तैनी काम

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लखनऊ भेजी गई, जहां से पुलिस ने फिजा जाफरी को गिरफ्तार किया है. फिजा जाफरी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति मोहम्मद अली सरफराज जाफरी गैंग का मुखिया है. हाथ की सफाई इनका पुश्तैनी काम है, इस काम को यह कई पुस्तों से करते आ रहे हैं. देशभर में ईरानी गिरोह फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्गों से ठगी करता है.

फ्लाइट से ही करते है सफर
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि ये गिरोह फ्लाइट से ही एक जगह से दूसरी जगह जाता है. देहरादून में इस वारदात को अंजाम देने के लिए भी ये फ्लाइट से ही पहुंचे थे. इनकी खासियत ये है कि ये बुजुर्गों को ही अपना निशाना बनाते हैं. पहले उनकी रेकी करते हैं फिर वरादात को अंजाम देते थे.

इन प्रदेशों में है सक्रिय
ये गिरोह अब तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड समेत कई जिलों में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details