देहरादून:नकली पुलिस बनकर बुजुर्गों से ठगी करने वाले ईरानी गिरोह की महिला सदस्य को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला के पास से 5 लाख से अधिक के कीमती जेवरात बरामद हुए हैं. हालांकि इस गिरोह के दो अन्य मुख्य सदस्य एक आरोपी महिला का पति मोहम्मद अली सरफराज जाफरी और दूसरे सदस्य मिर्जा अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. ये तीनों महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले है.
दून में बुजुर्ग दंपति को बनाया था निशाना
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति को 26 जनवरी की चेकिंग के नाम पर रोका था. इस दौरान उन्होंने दंपति से दो अंगूठी समेत अन्य सामना लूट लिया था. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.
पढ़ें-हैंड ब्रेक हटाते ही गहरी खाई में जा गिरी कार, ड्राइवर की हुई मौत
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू की तो कुछ संदिग्ध लोग सामने आए, जो ईरानी गैंग से जुड़़े हुए लग रहे थे. जिसके बाद देहरादून पुलिस ने संदिग्धों की फोटो अन्य प्रदेशों को पुलिस से शेयर किया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की जिन ईरानी गैंग के लोगों ने देहरादून में घटनाएं की हैं, उनका नाम अली मिर्जा व सिट्टी है, जो वर्तमान में यूपी की राजधानी लखनऊ में एक किराए के मकान में रह रहे है. दोनों मूल रुप से बीदर कर्नाटक के रहने वाले है.