देहरादून:प्रदेश में लंबे समय से बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में 6 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है. आईपीएस निवेदिता कुकरेती को देहरादून मुख्यालय में अटैच किया गया है. उनके स्थान पर अरुण मोहन जोशी को देहरादून की कमान सौंपी गई है. वहीं, सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस हरिद्वार के नए कप्तान बनाए गए हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को हरिद्वार कुंभ 2021 की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ेंः उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
प्रदेश सरकार ने 6 आईपीएस और 3पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए है. इसमें एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती को एसएसपी अभिसूचना मुख्यालय देहरादून और उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सतर्कता सेल की जिम्मेदारी दी गई है. देहरादून के नए एसएसपी की जिम्मेदारी अरुण मोहन जोशी को दी गई है. वहीं, हरिद्वार जिले के कप्तान जन्मेजय खंडूरी को जिले की कप्तानी से हटाकर एसएसपी हरिद्वार कुम्भ 2021 की जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार के नए एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस होंगे.
पढ़ेंःपंचायत चुनावः सीएम त्रिवेंद्र बोले- सरकार है पूरी तरह से तैयार, हरिद्वार में नहीं होगा चुनाव
लोकेश्वर सिंह को एसपी हल्द्वानी बनाया गया. प्रीती प्रियदर्शनी को बागेश्वर एसपी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा 3 PPS अधिकारी के भी तबादले किए गए हैं. सरिता डोभाल को एएसपी क्षेत्रीय देहरादून बनाया गया है. एसपी मणिकांत मिश्रा को हरिद्वार देहात से हटाकर एएसपी सीआईडी सेक्टर देहरादून बनाया गया है. एसपी हरबंस सिंह को उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.