उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPS वी विनय कुमार को मिला प्रमोशन, महानिदेशक पद पर नियुक्ति - uttarakhand IPS officer

उत्तराखंड पुलिस के आईपीएस अधिकारी वी विनय कुमार प्रमोशन पाकर डीजी बन गए हैं. वो वर्तमान में केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं.

देहरादून
वी विनय कुमार को मिला प्रमोशन

By

Published : Dec 3, 2020, 7:29 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस वी विनय कुमार शासन से प्रमोशन पाकर डीजी रैंक के अधिकारी बन गए हैं. इससे पहले वह उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पद पर तैनात थे. वर्तमान समय में वह केंद्रीय सेवा में नियुक्त हैं.

डीजी पद के लिए आधिकारिक स्वीकृति मिली

आईपीएस राम सिंह मीणा के डीजी पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत उत्तराखंड पुलिस में डीजी का पद रिक्त हुआ था. जिसके चलते वी विनय कुमार को डीजी पद के लिए आधिकारिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें:झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हाथियों का हमला, एक की मौत, तीन घायल

बता दें कि, वर्ष 1990 आईपीएस बैच के अधिकारी वी विनय कुमार का अधिकांश सेवाकाल केंद्र की सुरक्षा एजेंसी के नेतृत्व में रहा है. हालांकि, 2 साल पहले वह उत्तराखंड पुलिस विभाग में शामिल होकर बतौर ADG पद पर पुलिस मुख्यालय में प्रशासन और अभिसूचना तंत्र ( इंटेलिजेंस) का नेतृत्व कर रहें थे. बीते अक्टूबर 2020 से आईपीएस विवेक कुमार अपनी स्वेच्छा अनुसार केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

आईपीएस वी विनय कुमार के प्रमोशन को लेकर शासन से औपचारिकता पूरी होने के उपरांत उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा डीजी पद के लिए आधिकारिक स्वीकृति प्रदान की गई है. गृह विभाग सचिव नीतीश कुमार झा और संयुक्त सचिव ओमकार सिंह द्वारा इस प्रमोशन प्रक्रिया का शासनादेश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details