उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा बने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण,पावर लिफ्टिंग में हैं गोल्ड मेडलिस्ट - Dehradun latest news

IPS Officer Amit Sinha उत्तराखंड शासन ने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.अभी तक ये जिम्मेदारी आईपीएस अभिनव कुमार को दी गई थी. वहीं आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पावर लिफ्टिंग में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:45 AM IST

देहरादून: 1997 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल और युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. अमित सिन्हा इस वक्त उत्तराखंड पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर तैनात हैं. वहीं बीते दिन उत्तराखंड शासन ने उन्हें विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.

आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पावर लिफ्टिंग में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

पहले से विशेष प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार से खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरकार द्वारा ले लिया गया है. हालांकि उन्हें अभी कोई दूसरा विभाग नहीं दिया गया है, लेकिन खेल और युवा कल्याण की जिम्मेदारी अब आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को दी गई है. अभिनव कुमार एक खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने हाल ही में गोल्ड मेडल जीता है और अब उनके कंधों पर खेल विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है. बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में 38 में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं. जिस तरह से गोवा में इस वक्त नेशनल गेम चल रहे हैं. इस तरह से अगले साल नेशनल गेम का मेजबान उत्तराखंड होगा, जिसके चलते अमित सिन्हा ये जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें-Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बदल डाले 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 12 थानों-कोतवालियों में किया फेरबदल, ये है लिस्ट

उत्तराखंड कैडर से आने वाले 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पावर लिफ्टिंग में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं. हाल ही में उन्होंने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 51 साल के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 435 किलो वजन उठाकर पावर लिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया. वहीं इसके बाद उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी हुआ. जिसके चलते उन्होंने मंगोलिया में साल 2023 में हुए विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 465 किलो वजन उठाकर पहले ऐसे एथलीट बन गए, जिन्होंने 51 साल की उम्र में इतना वजन उठाया है.
पढ़ें-उत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details