उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लौटे IPS नीलेश आनंद भरणे, प्रतिनियुक्ति पर गए थे महाराष्ट्र - IPS नीलेश आनंद भरणे न्यूज

साल 2018 में आईपीएस नीलेश आनंद भरणे महाराष्ट्र के नागपुर में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं देने चले गए थे.

ips-nilesh-anand-bharne
IPS नीलेश आनंद भरणे

By

Published : Oct 30, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति की सेवाएं समाप्त कर उत्तराखंड कैडर के आईपीएस नीलेश आनंद भरणे उत्तराखंड लौट चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी दो साल की प्रतिनियुक्ति वाली सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को आईपीएस निलेश आनंद भरणे उत्तराखंड शासन में हाजिर हुए. फिलहाल, उनको किसी नए पद से नवाजा नहीं गया है.

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही उत्तराखंड शासन की तरफ से उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उत्तराखंड 2005 बैंच के आईपीएस अधिकारी निलेश आनंद भरणे शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी व डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार समेत विभाग के आलाधिकारियों से मुलाकात की. फिलहाल, वह कुछ समय के लिए अवकाश पर चले गए हैं.

पढ़ें-CM को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर बोले हरदा, हाईकोर्ट का जजमेंट है ज्यों का त्यों

बता दें कि साल 2018 में आईपीएस नीलेश आनंद भरणे महाराष्ट्र के नागपुर में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं देने चले गए थे. आईपीएस निलेश आनंद भरणे उत्तराखंड पुलिस के एक मात्र ऐसे अधिकारी है जिन्हें साल 2014 में तत्कालीन सरकार ने उधम सिंह नगर जिले के कप्तान की जिम्मेदारी देने के लिए विशेष तौर पर हेलीकॉप्टर से भेजा था. आईपीएस निलेश आनंद भरणे दो बार उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी रह चुके हैं. इसके अलावा देहरादून में वह ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद नागपुर में वह एडिशनल कमिश्नर पुलिस क्राइम के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. साल 2018 में नागपुर के पीपला क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ में उन्होंने जो काम किया उसकी हर जगह प्रशसा हुई थी. तब उन्होंने बाढ़ के कारण आदर्श विद्यालय में फंसे सैकड़ों बच्चों को बचाया था. इस ऑपरेशन की कमान उन्होंने खुद संभाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details