देहरादूनः आज आईपीएस नीरू गर्ग ने डीआईजी गढ़वाल रेंज का पदभार संभाल लिया है. आईपीएस अभिनव कुमार ने नीरू गर्ग को पदभार सौंपा. प्रदेश में गुरुवार को हुए आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद कई अधिकारियों के तबादले किए गए थे.
नीरू गर्ग डीआईजी गढ़वाल रेंज की पहली महिला डीआईजी बनी हैं. इससे पहले साल 2012 में नीरू गर्ग देहरादून जिले की पहली महिला एसएसपी भी बनी थी. आईपीएस नीरू गर्ग इससे पहले डीआईजी सतर्कता और पीएसी का पदभार संभाल रही थी.