उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के 'सिंघम' अमित सिन्हा ने उठाया 465 KG वजन, 51 साल के IPS अफसर ने दिखाया जौहर - आईपीएस अमित कुमार सिन्हा

IPS Amit Sinha मंगोलिया में आयोजित विश्व मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में आईपीएस अमित कुमार सिन्हा ने 465 किलोग्राम वजन उठाया है. यह कारनामा करने वाले अमित सिन्हा उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा 51 साल की उम्र में किया है. Amit Kumar Sinha Lifted 465 KG Weigh

IPS Amit Singh
एडीजी अमित सिन्हा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 10:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस में एडीजी अमित सिन्हा ने एक बार फिर से विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमित सिन्हा उत्तराखंड के पहले ऐसे मेडलिस्ट बन गए हैं, जिन्होंने 465 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने विदेशी धरती पर भारत का गौरव बढ़ाया है. अमित कुमार सिन्हा की इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी है.

बता दें कि आईपीएस अमित सिन्हा यह कारनामा पहली बार नहीं कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल जीता था. अमित सिन्हा उत्तराखंड में युवाओं को बॉडी बिल्डिंग करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. मौजूदा समय में आईपीएस अमित सिन्हा उत्तराखंड पुलिस में दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक पद पर तैनात हैं. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

बीती 12 जुलाई को उन्होंने आंध्र प्रदेश में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता था. 51 साल की उम्र में शरीर को कैसे बेहतर रखा जाता है और किस तरह से युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. अमित सिन्हा इसका जीता जागता उदाहरण है. गौर हो विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मंगोलिया में आयोजित हो रही है. अमित सिंह साल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उत्तराखंड के युवा पुलिसकर्मियों के लिए भी वो एक आइडल हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन बाद अमित सिंह उत्तराखंड वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के इस IPS अधिकारी के ऑफिस से गायब है कुर्सी! टेबल पर कोई फाइल भी नहीं, जानें वजह

दरअसल, विश्व मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 45 देशों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें आईपीएस अमित कुमार सिन्हा ने 465 किलो वजन उठाया. हालांकि, वे पदक लेने से चूक गए, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत का गौरव बढ़ाया है. इतना ही नहीं विश्व मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले वे उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details