देहरादून:उत्तराखंड को एक और तेज- तर्रार पुलिस अफसर मिल गया है. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड कैडर में वापस लौट आए हैं. उन्हें उत्तराखंड पुलिस में आईजी पद पर शामिल किया गया है. सोमवार को आईजी अभिनव कुमार देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की.
केंद्र से वापस आकर उत्तराखंड पुलिस में IG बने IPS अभिनव कुमार, सरकार और जनता को दिया धन्यवाद - देहरादून
केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड कैडर में वापस लौट आए हैं. उन्हें उत्तराखंड पुलिस में आईजी पद पर शामिल किया गया है
प्रदेश में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के बाद आईपीएस अभिनव कुमार ने सरकार और जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर का पुलवामा अटैक उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा अब 7 साल बाद उनकी घर वापसी हो रही है. जिससे वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन और पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे.
दरअसल, 1996 आईपीएस कैडर बैच के आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं. 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर को चुना था. पुलिस में कमान संभालने के बाद अपने ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए पहचान रखने वाले आईपीएस अभिनव कुमार देहरादून में बतौर कप्तान मुख्य भूमिका बनाई थी. आईपीएस अभिनव कुमार बतौर एसएसपी हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लंबे समय से आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर जाकर वर्तमान में केंद्र सरकार में आइटीबीपी में सेवाएं दे रहे थे.