देहरादून: दूनवासियों के लिए इस साल आईपीएल बेहद खास होने जा रहा है. दूनवासी अब टाटा आईपीएल फैन पार्क का आनंद उठा सकते हैं. देहरादून में 8 और 9 अप्रैल को रेस कोर्स के मैदान में आईपीएल फैन पार्क आयोजित किया जा रहा है. फैन पार्क में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है. आयोजकों का कहना है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल 2023 फैन्स ऑफ फैन पार्क्स लेकर आया गया है. इस बार 20 राज्यों में 45 शहरों में फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है.
बीसीसीआई क्रिकेट ऑपरेशन के सदस्य अमित सिद्धेश्वर ने बताया आईपीएल फैन पार्क के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 45 शहरों के साथ 20 राज्यों में आईपीएल मैचों और अन्य मनोरंजन गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित हर रोमांचकारी पल के साथ प्रत्येक जगह पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जहां फैन्स को बिल्कुल स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा. उन्होंने कहा कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस मौके को चूकना नहीं चाहेगा, क्योंकि, यहां पर प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है. इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और आईपीएल के अधिकारिक प्रायजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटीज के साथ यह मस्ती और रोमांच दोगुना हो जाएगा.