देहरादून:देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ऐसे कई कोरोना वॉरियर्स हैं जिन पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. इन्हीं में से एक हैं कोरोना महामारी के बीच ग्राहकों के घरों तक गैस सिलिंडरों की डिलिवरी करने वाले डिलिवरी ब्वॉय. ये लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं.
बता दें कि आईओसी ( इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ) ने ऐसे सभी डिलिवरी ब्वॉय को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में रखा है. सभी डिलिवरी ब्वॉयज के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. यदि अपनी सेवाएं देते हुए कोई भी गैस सिलिंडर डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमण का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने इस फैसले पर आईओसी का आभार प्रकट किया है.