देहरादून:राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर्स (मसाज) की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की शिकायत अब आलाधिकारीयों तक पहुंच गई है. ऐसे में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक टीम बनाकर जांच पड़ताल कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश डीआईजी नीरू गर्ग ने दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रेंज और देहरादून एसएसपी की संयुक्त टीम पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल के लिए जुट गई है.
थाना-चौकी पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले स्पा सेंटर के अनैतिक क्रियाकलाप के मामले में रेंज स्तर पर गठित की गई टीम जनपद पुलिस से संबंधित मामले में समन्वय बनाकर आगे कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. हालांकि इस गंभीर प्रकरण में आगे की कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से वास्तविक रूप में धरातल पर हो पाएगी या नहीं यह कहना मुश्किल है.
पढ़ें-धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
पुलिस के अलावा इस देह व्यापार को और कौन दे रहा है सरंक्षण ?
जानकारी के मुताबिक देहरादून जनपद में सैकड़ों की तादाद में मसाज सेंटर (स्पा) संचालित हो रहे हैं. किसी तरह की कोई गाइडलाइन ना होने के कारण ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि इन स्पा सेंटरों में मसाज थेरेपी के नाम पर धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई. इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि देश के कई राज्यों से गरीब तबके की मजबूर लड़कियों को इन स्पा सेंटर्स में रोजगार देने के नाम पर जबरन अनैतिक कार्यों में धकेला जा रहा है.