मसूरी: नगर पालिका की जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री कर आउट हाउस और पार्किग निर्माण की जांच शुरू हो गई है. विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के निर्देश के बाद टीम टोटल स्टेशन सर्वे पूरा किया. शक्ति सागर कौशिक सर्वे कांट्रैक्टर के द्वारा सर्वे के अनुसार 7 प्वॉइंट चिन्हित किए गए थे. अधिकारियों की मौजूदगी में 5 प्वॉइंट सत्यापित किए गए. जबकि, 2 प्वॉइंट सर्वे भूगौलिक परिस्थिति को देखते हुए सत्यापित नहीं हो सके. जांच के दौरान 1937 में पालिका द्वारा अधिकृत भूमि के हिस्से पर कब्जे की आशंका जताई जा रही है.
नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने बताया कि जांच पालिका द्वारा 1937 के भूमि अधिग्रहण के नक्शे के आधार पर किया जा रह है. जिसकी शिकायत पालिका प्रशासन द्वारा गढ़वाल मंडलायुक्त से की गई थी और जांच अंतिम चरण पर है. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.