देहरादून: उधमसिंह नगर के बाजपुर में नाबालिग संग अपहरण और रेप केस में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रूख अपनाया है. मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले बाजपुर कोतवाली और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कड़ा एक्शन लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बाजपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और पुलिस चौकी को निलंबित करते हुए स्थानीय एडिशनल एसपी को विशेष जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
4 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट तलब
- समय पर अपहरण का मुकदमा ना करना.
- काफी दिनों बाद कम धाराओं में मुकदमा दर्ज करना.
- पीड़ित का समय पर मेडिकल ना कराने से साक्ष्यों का नष्ट होना.
- सकुशल मुक्त कराने के बाद पीड़िता को समय पर परिजनों को नहीं सौंपना.
बाजपुर रेप और अपहरण केस में 4 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट तलब.
ये भी पढ़ें:'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार