देहरादून: गढ़वाल रेंज आईजी और एसआईटी प्रमुख अभिनव कुमार ने कहा कि सिडकुल घोटाले की जांच मार्च 2021 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए बाकायदा संबंधित जिलों के जांच अधिकारियों को घोटाले से जुड़ी 2 फाइलों को प्रति माह निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में 2012 से 2017 के बीच सिडकुल निर्माण और नियुक्तियों से जुड़ी घोटाले की लगभग 336 फाइलें काफी लंबे समय से पेंडिंग हैं. घोटाले की जांच में तेजी लाने के लिए आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने संबंधित एसआईटी टीम को निर्देश दिए हैं.
वर्ष 2012 से 2017 तक उत्तराखंड के सिडकुल के टेंडर निर्माण और नियुक्तियों में करोड़ों का घोटाला सामने आने के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने 29 जनवरी 2019 में पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपा था. कुछ समय पहले एसआईटी से जुड़े मुख्य जांच अधिकारियों के रिटायरमेंट होने के बाद जांच लंबित हो गया था. ऐसे नवनियुक्त आईजी अभिनव कुमार ने अधिकारियों संग बैठक कर तेजी से जांच पूरा करने का निर्देश दिया है.
आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार के मुताबिक घोटालों में 3 बिंदुओं पर तेजी से जांच आगे बढ़ रही है. सबसे पहले इस बात की जांच की जा रही है कि सिडकुल निर्माण में किस-किस अधिकारी के पास इस कार्य का जिम्मा था. दूसरी जांच में शासन द्वारा जारी नियमों के तहत कार्यदायी संस्था को कार्य दिया गया या नहीं. तीसरी जांच में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिद्दीकी सिस्टर्स का हथकरघा हुनर, आत्मनिर्भर भारत की बनीं 'विनर'