उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंटक ने किया उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का सम्मान, BCCI से मान्यता मिलने पर दी बधाई

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर इंटक ने एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का जोरदार सम्मान किया. इस मौके पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इससे उत्तराखंड के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

इंटक ने किया हीरा सिंह बिष्ठ का सम्मान

By

Published : Aug 26, 2019, 1:05 PM IST

देहरादून: BCCI द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता दिए जाने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रविवार को ट्रेड यूनियन के संगठन इंटक ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत की. इस मौके पर इंटक के सदस्यों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से 19 सालों की तपस्या फलीभूत हुई है. मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड के नौजवानों को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अभी तक यहां के युवा विभिन्न प्रदेशों में जाकर क्रिकेट खेला करते थे, क्योंकि यहां बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन अब उन प्रतिभाओं को प्रदेश में खेलने का मौका मिलेगा. जिनको क्रिकेट जैसे खेल में अपना उज्जवल भविष्य बनाना है.

इंटक ने किया हीरा सिंह बिष्ठ का सम्मान

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि बीसीसीआई ने यहां स्टेडियम की रिक्वायरमेंट मांगी थी. एनडी तिवारी सरकार के दौरान जब प्रीतम सिंह खेल मंत्री हुआ करते थे, उस समय स्टेडियम की बुनियाद रख दी गई थी. आज रायपुर स्थित राजीव गांधी स्टेडियम और हल्द्वानी का स्टेडियम बन कर तैयार हो चुके हैं.

पढ़ें- सोमेश्वर में पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने भरी हुंकार, कहा- सरकार नहीं सुनेगी तो करेंगे दिल्ली कूच

बता दें, बीसीसीआई ने मानकों के आधार पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता प्रदान की है. बीसीसीआई ने मान्यता देने से पहले खेल का अनुभव खेलों में प्रतिभा, खर्च, स्टेडियम को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी सहित वर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वर्तमान खेल मंत्री अरविंद पांडे के प्रयासों से बीसीसीआई ने उत्तराखंड को मान्यता प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details