देहरादून: BCCI द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता दिए जाने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रविवार को ट्रेड यूनियन के संगठन इंटक ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत की. इस मौके पर इंटक के सदस्यों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से 19 सालों की तपस्या फलीभूत हुई है. मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड के नौजवानों को खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अभी तक यहां के युवा विभिन्न प्रदेशों में जाकर क्रिकेट खेला करते थे, क्योंकि यहां बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली थी. लेकिन अब उन प्रतिभाओं को प्रदेश में खेलने का मौका मिलेगा. जिनको क्रिकेट जैसे खेल में अपना उज्जवल भविष्य बनाना है.