देहरादून:उत्तराखंड की बेटी वसुंधरा जोशी महानगरी मुंबई में स्टाइल और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रही हैं. वे कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. देहरादून पहुंचे विवेक ओबेरॉय ने वसुंधरा जोशी की काम की काफी तारीफ की. इस दौरान ईटीवी भारत ने वसुंधरा जोशी से खास बातचीत की है.
एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने वंसुधरा जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि वंसुधरा देहरादून की लिटिल स्टार हैं. वसुंधरा स्टाइलिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे जितने भी स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं, उन्हें वसुंधरा ही सिलेक्ट करती हैं.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में वसुंधरा जोशी ने बताया कि अगर आपकी शुरुआत एक स्टार के साथ होती है तो चीजें आसान हो जाती हैं, आपको काम अच्छा मिलना शुरू हो जाता है. वे कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री को जितना बुरा कहा जाता है, वह उतनी बुरी नहीं है. साथ ही वह कहती हैं कि इंडस्ट्री में पहले से काम कर रहे लोगों या उनके रिश्तेदारों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी ब्रांड शुरू करना बहुत आसान होता है. लेकिन बिना किसी जान पहचान के अपनी अलग पहचान बनाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपनी यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने बहुत से कलाकारों के लिए कार्य किया. जिसके बाद उन्हें बड़े-बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिला.