उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ - फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी

मुंबई में कार्य कर रही देहरादून की फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी बताती हैं कि देहरादून से वे मुंबई एक फैशन डिजाइनर बनने का सपना लेकर गयी थी. उस दौरान सभी को लगता था कि इस फील्ड में कोई करियर नहीं है. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो भगवान आपका साथ जरूर देता है.

फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी

By

Published : Oct 25, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:38 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की बेटी वसुंधरा जोशी महानगरी मुंबई में स्टाइल और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रही हैं. वे कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. देहरादून पहुंचे विवेक ओबेरॉय ने वसुंधरा जोशी की काम की काफी तारीफ की. इस दौरान ईटीवी भारत ने वसुंधरा जोशी से खास बातचीत की है.

मुबंई में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही वसुंधरा जोशी.

एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने वंसुधरा जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि वंसुधरा देहरादून की लिटिल स्टार हैं. वसुंधरा स्टाइलिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे जितने भी स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं, उन्हें वसुंधरा ही सिलेक्ट करती हैं.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में वसुंधरा जोशी ने बताया कि अगर आपकी शुरुआत एक स्टार के साथ होती है तो चीजें आसान हो जाती हैं, आपको काम अच्छा मिलना शुरू हो जाता है. वे कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री को जितना बुरा कहा जाता है, वह उतनी बुरी नहीं है. साथ ही वह कहती हैं कि इंडस्ट्री में पहले से काम कर रहे लोगों या उनके रिश्तेदारों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी ब्रांड शुरू करना बहुत आसान होता है. लेकिन बिना किसी जान पहचान के अपनी अलग पहचान बनाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपनी यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने बहुत से कलाकारों के लिए कार्य किया. जिसके बाद उन्हें बड़े-बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिला.

पढे़ं-लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने दबोचा

वसुंधरा जोशी बताती हैं कि देहरादून से वे मुंबई एक फैशन डिजाइनर बनने का सपना लेकर गयी थी. उस दौरान सभी को लगता था कि इस फील्ड में कोई करियर नहीं है. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो भगवान आपका साथ जरूर देता है.

वसुंधरा ने बताया कि उनके कई प्रोजेक्ट जल्द ही आने वाले हैं. वे फिलहाल राज कुंद्रा के प्रोजेक्ट के लिए भी काम कर रही हैं. साथ ही बाला-जी प्रोडक्शन से भी उन्हें एक वेब सीरीज के लिए काम मिला है. जिसका काम दीपावली के बाद शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही वह अपना खुद का ब्रांड शुरू करने वाली हैं.

वसुंधरा जोशी फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए इच्छुक लोगों को देहरादून से बाहर निकलने की सलाह देती हैं. वे कहती हैं कि अगर आपको अच्छा काम सीखना है या फिर इस क्षेत्र में नाम कमाना है, तो बाहर निकलना पड़ेगा. वहीं उन्होंने बताया कि वे जल्द ही एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए एक बार फिर उत्तराखंड आएंगी.

Last Updated : Oct 25, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details