मसूरीः उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट आयोजित की गई है. इसी कड़ी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं की राह आसान हो रही है. साथ ही कहा IPL मैच कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से ईटीवी भारत की खास बातचीत. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए CAU के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैच उत्तराखंड में आयोजित किए जा रहे हैं. जबकि, सेमीफाइनल और फाइनल मैच बेंगलुरु में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: फैकल्टी की कमी से जूझ रहा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दो और डॉक्टरों का इस्तीफा
उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, अंडर-19 की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम ने एक मैच को छोड़कर सभी मैच जीते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. जिसके लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
गुनसोला ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव बने महिम वर्मा बीसीसीआई का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. महिम वर्मा के उपाध्यक्ष बनने से उत्तराखंड वासियों में खुशी की लहर है. ऐसे में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःडोइवालाः पालिका की खाली भूमि पर बनेगा फायर स्टेशन और बस अड्डा, बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास
वहीं, उन्होंने कहा कि देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच का आयोजन होना है. जिसकी जल्द अनुमति मिल जाएगी. इससे पहले यह मैच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होना था. आने वाले समय में वे चाहते हैं कि रणजी मैच उत्तराखंड में हो. साथ ही आईपीएल को उत्तराखंड में आयोजित कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं.