उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्रः खास बातचीत में बोले स्पीकर प्रेमचंद, सदन में एंट्री के लिए होगा विशेष प्रावधान

बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- कई विशेष प्रावधान किये गए हैं इसबार.

स्पीकर प्रेमचंद से खास बातचीत

By

Published : Feb 8, 2019, 12:03 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 11 फरवरी से शुरू होगा. प्रस्तावित सत्र की तैयारियों के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से खास बातचीत की. इस दौरान विस अध्यक्ष ने बताया कि 11 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में सदन के अंदर एंट्री के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार MLA की एंट्री को लेकर हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए इस बार सचिवालय की जगह विधानसभा से ही सत्र के पास रिलीज होंगे.

खास बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी विशेष एहतियात बरता जाएगा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान राज्यपाल के आगमन और प्रस्थान में किसी तरह की कोई चूक न रह जाये इसके लिए एक बार मॉक ड्रिल कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सदन में बजट सत्र को लेकर होने वाली कार्यवाही को व्यवस्थित करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के साथ ही अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं का इंतजाम सही से करने के कड़े निर्देश भी दे दिये गए हैं.

विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अब तक विधायकों से 635 प्रश्न आये हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 50 अल्पसूचित बाकी तारांकित और अतारांकित प्रश्न आये हैं. अभी भी प्रश्नों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.

उन्होंने बताया कि सदन के अंदर विधायकों के सवालों के वाजिब जवाब देने की सभी मंत्रियों को नसीहत भी दी गई है. सभी को अभी से ही संबंधित प्रशनों के उत्तर देने की तैयारी करने को कह दिया गया है ताकि प्रश्न पूछने वाले को सटीक जवाब मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details