देहरादून:बीते गुरुवार को जारी हुए सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कों को पिछाड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के कंट्री टॉपर्स की लिस्ट में भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान में छात्राओं ने ही जगह बनाई है. ईटीवी भारत ने सीबीएसई के देहरादून जोन के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देहरादून जोन के लिए गर्व की बात है कि इस बार भी सीबीएसई के कंट्री टॉप 20 टॉपर लिस्ट में देहरादून जोन के 13 छात्रों का नाम शामिल है.
उत्तराखंड के 12th CBSE बोर्ड के परीक्षा परिणामों के बारे में देहरादून जोन के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस साल भी उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रदेश के 79.90 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल के मुताबिक काफी ज्यादा है. प्रदेश के ऋषिकेश की रहने वाली गौरांगी चावला ने 498 अंक हासिल कर पूरे देहरादून जोन की टॉपर्स लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे देहरादून जोन में 86% छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं, 82% छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं.