उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून स्टेडियम पर बोले अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज , कहा- ऐसी व्यवस्था रही तो कोई टीम यहां मैच नहीं खेलेगी - Rajiv Gandhi International Stadium Dehradun

ईटीवी भारत से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने बातचीत में कहा कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलने के लिए सुविधाएं बेहद हैं, लेकिन टीम के रुकने के लिए यहां कोई इंतजाम है.

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान.

By

Published : Mar 15, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:22 AM IST

देहरादून:प्रदेश सरकार जहां खेल को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की पुरजोर कोशिश के बावजूद खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थे वो नहीं मिल पा रही है. उत्तराखंड सरकार देहरादून में आईपीएल और तमाम फॉर्मेट में क्रिकेट मैच कराने का दावा कर रही है लेकिन खिलाड़ी ही उनके इस दावों की हवा निकालते दिखाई दिए.

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान.


ईटीवी भारत से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खानने खुलकर बातचीत की. उन्होंने बातचीत में कहा कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलने के लिए सुविधाएं बेहद हैं, लेकिन टीम के रुकने के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं हैं. जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. राशिद खान ने कहा कि उत्तराखंड में खेल के लिए अच्छा माहौल है. साथ ही देहरादून का ग्राउंड खेल के लिए काफी अच्छा है. वहीं उन्होंने कहा उनकी टीम को लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है.

वहीं लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों देहरादून के सेलाकुई स्थित एक होटल में अपनी टीम के साथ रह रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि अगर यहां पर बड़े मैच कराने हैं तो राज्य सरकार और खेल मंत्रालय को यह भी सोचना होगा कि यहां पर खिलाड़ियों और टीम के रुकने की व्यवस्था बेहतर की जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर यही व्यवस्था रही तो कोई भी टीम यहां मैच खेलने में 10 बार सोचेगी. राशिद खान ने कहा कि अगर यहां पर राज्य सरकार और खेल मंत्रालय खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था के लिए फाइव स्टार होटल की व्यवस्था करता है, तो आने वाले समय में यहां पर बड़ी टीमें भी खेलने के लिए तैयार होंगी.
इतना ही नहीं उन्हें उम्मीद है कि अगर राज्य सरकार कमियों को दूर करे तो जल्दी यहां पर आईपीएल भी कराए जा सकते हैं. बता दें कि देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अफगानिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड है. जिसमें टीम लगातार प्रैक्टिस के लिए आती रहती है और कई मैच खेल चुकी है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details