देहरादून: अनलॉक-4 में यूपी और उत्तराखंड के बीच सफर करने वाले के लिए राहत भरी खबर है. यूपी परिवहन निगम उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में 100 बसों का संचालन करने जा रहा है. दोनों राज्यों के बीच इस पर चर्चा भी हो चुकी है. यूपी को अब उत्तराखंड से सैद्धांतिक सहमति मिलने का इंतजार है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक उत्तराखंड की सीमा यूपी रोडवेज के लिए खोल दी जाएगी.
अनलॉक-3 में भी यूपी परिवहन निगम ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. तब दोनों राज्यों के आधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन उत्तराखंड ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अनलॉक-4 में यूपी ने एक बार फिर उत्तराखंड में बसों के संचलान अनुमति मांगी. इस बार उत्तराखंड सरकार ने इसमें रुचि दिखाई.