देहरादून:आय से अधिक संपत्ति मामले में में फंसे रिटायर आईएएस रामविलास यादव को रिमांड पर लेते हुए विजिलेंस की टीम ने 4 घंटे से अधिक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रामविलास यादव से फिर से वही सवाल पूछे गए, जिनके जवाब से विजिलेंस संतुष्ट नहीं थी. सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का आज भी यादव ने सही से उत्तर नहीं दिया. पूछताछ में यादव तरह-तरह के बहाने बनाकर आय से अधिक संपत्ति जांच दस्तावेजों को लेकर कोई सफाई नहीं दे पाए.
रामविलास यादव से सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूछताछ हुई और शाम 5 बजे उन्हें सुद्दोवाला जेल वापस भेज दिया गया. अब कल 6 जुलाई को रामविलास यादव को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस यादव को न्यायिक हिरासत में रखना चाहती है और उसकी जमानत का विरोध करने की तैयारी में है.
IAS रामविलास यादव पहले सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण और मंडी परिषद में एडिशनल डायरेक्टर रह चुके हैं. गौर हो कि उत्तराखंड के 22 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आईएएस को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया हो. फिलहाल, रामविलास यादव न्यायिक हिरासत में 14 दिन की जेल काट रहे हैं. 6 जुलाई 2022 को उनकी कोर्ट में पेशी है. इससे पहले ही विजिलेंस रिमांड (Vigilance Remand) पर लेकर यादव से जांच से जुड़े अहम दस्तावेजों पर पूछताछ कर रही है.
यादव ने विजिलेंस के आगे नहीं खोला मुंह: बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 522 गुना अधिक संपत्ति को लेकर उत्तराखंड की विजिलेंस रामविलास यादव के खिलाफ जांच कर रही है. 11 जून 2022 को विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड से लेकर यूपी के लखनऊ, गाजीपुर जैसे कई स्थानों में छापेमारी कर रामविलास की कई संपत्तियों का खुलासा किया था. इस पूरे मामले में रामविलास अभी तक पूछताछ और जांच में विदेश का सहयोग नहीं कर रहे थे. यही कारण था कि उन्हें 23 जून 2022 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामला: विजिलेंस की 14 घंटे की पूछताछ के बाद IAS रामविलास यादव गिरफ्तार
यादव की पत्नी और बेटी से भी होगी पूछताछ:इस मामले में विजिलेंस की तरफ से यादव की पत्नी और बेटी को भी जांच दस्तावेज के सबूतों सहित पूछताछ का नोटिस 27 जून 20022 जारी किया गया था. यादव की पत्नी और बेटी ने विजिलेंस के समक्ष पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है. दरअसल, विजिलेंस के मुताबिक, आईएएस रामविलास यादव की बेटी के अकाउंट से 15 लाख की नकदी बरामद हुई है. इस नकदी का कोई लेखा-जोखा नहीं है. उसकी भी जांच हो रही है. पत्नी के अकाउंट और संपत्ति का भी कोई सुबूत सामने नहीं आया है. इसको भी विजिलेंस जांच में शामिल किया गया है.