उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान बढ़ा इंटरनेट का इस्तेमाल, जानिए कितना डाटा हुआ खर्च

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन क्लास और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नॉर्मल दिनों से 20 प्रतिशत अधिक डेटा का इस्तेमाल किया गया है.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:24 PM IST

Internet usage increased during lockdown
लॉकडाउन के दौरान बढ़ा इंटरनेट का इस्तेमाल

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान प्रदेशवासियों ने सामान्य दिनों की अपेक्षा इंटरनेट का थोड़ा अधिक इस्तेमाल किया. लॉकडाउन में घरों में कैद लोगों के लिए इंटरनेट देश-दुनिया तक पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया था. कोरोना संक्रमण के बीच लोग जानकारी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एक-दूसरे को भेज रहे हैं.

इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन क्लास, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ऐमेजोन और यूट्यूब से लेकर तमाम अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से मोबाइल कंपनियों की खूब आमदनी हुई. देहरादून के साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कितने डेटा का उपयोग किया गया.

प्लेटफॉर्म इस्तेमाल (प्रतिशत)
जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 11%
यूट्यूब 34%
OTT प्लेटफॉर्म 19%
ऑनलाइन गेम्स 7%
सोशल मीडिया 21%

ये भी पढ़ें:'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस

40 दिन में डाटा खर्च में वृद्धि

उत्तराखंड में लॉकडाउन से पहले डेटा की खपत 6,19,793 GB प्रतिदिन खर्च होता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 7,42,329 GB प्रतिदिन खर्च हुआ. इस दौरान वाई-फाई और मोबाइल हॉटस्पॉट का 58% इस्तेमाल किया गया. ऐसे में प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान करीब 20% अधिक डेटा का इस्तेमाल किया गया. पूरे उत्तराखंड में 4G नेटवर्क पर 42% और वाई-फाई, हॉटस्पॉट पर 58% डेटा का इस्तेमाल किया गया.

जानिए किस जिले में कितने हैं मोबाइल यूजर्स

जिले मोबाइल यूजर्स(40 दिनों में)
देहरादून 15,34,218
उत्तरकाशी 1,70,218
चमोली 2,00,216
रुद्रप्रयाग 1,32,609
टिहरी गढ़वाल 4,17,282
पिथौरागढ़ 3,26,942
बागेश्वर 1,06735
अल्मोड़ा 4,98,253
चंपावत 98,663
नैनीताल 8,08,152
उधम सिंह नगर 13,71,921
हरिद्वार 17,55,839
कुल 74,21,048

For All Latest Updates

TAGGED:

internet use

ABOUT THE AUTHOR

...view details